Hyundai ने अपनी सबसे सस्ती कार का नया वेरिएंट किया लॉन्च, फीचर्स देखकर आप भी खुश हो जाएंगे

Share This Story

Share This Story

हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी सबसे सस्ती कार Grand i10 Nios का एक नया वेरिएंट लॉन्च कर है. इसे Sportz Executive नाम दिया गया है. इस नए वेरिएंट को मैनुअल और AMT दोनों गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ पेश किया गया है.

कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी सबसे सस्ती कार Grand i10 Nios का एक नया वेरिएंट लॉन्च किया है. जिसको Sportz Executive नाम दिया गया है. इस नए वेरिएंट को मैनुअल और AMT दोनों गियरबॉक्स ऑप्शन दिया गया है. जहां मैनुअल वर्जन की कीमत 7.16 लाख रुपये है, वहीं एएमटी मॉडल की कीमत 7.70 लाख रुपये रखी गई है.

जानिए क्या है फीचर्स 

फीचर्स की बात करें तो इस वेरिएंट में Android Auto और Apple CarPlay कनेक्टिविटी के साथ 8.0-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 3.5-इंच MID इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 2-DIN इंटीग्रेटेड ऑडियो सिस्टम, 4 स्पीकर, रियर पार्किंग कैमरा, रियर डिफॉगर, रियर पार्सल ट्रे, इलेक्ट्रिक फोल्डिंग विंग मिरर, ऑटोमैटिक प्रोजेक्टर हेडलैंप और कवर के साथ 15 इंच के स्टील व्हील दिए गए हैं.

जानें इंजन के बारे में

इंजन की बात करें तो इसमें 1.2L पेट्रोल इंजन का दिया गया है, जो  83bhp और 113.8Nm आउटपुट देता है. खास बात यह है कि नया वर्जन सीएनजी फ्यूल ऑप्शन के साथ उपलब्ध नहीं है. नई Hyundai Grand i10 Nios Sportz एक्जीक्यूटिव वेरिएंट की फीचर लिस्ट बिल्कुल Sportz ट्रिम जैसी ही है.

जनवरी 2023 में हुई थी लॉन्च 

बता दें कि कंपनी ने जनवरी 2023 में अपडेटेड Hyundai Grand i10 Nios लॉन्च की थी. इसे कुछ कॉस्मेटिक और फीचर अपग्रेड प्राप्त हुए. ग्रैंड i10 Nios की कीमत 5.69 लाख रुपये से 8.47 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है.

Join Channels

Share This Story

The Bombay Tribune Hindi

फॉलो करें हमारे सोशल मीडिया

Recent Post

कोलकाता केस: ममता बनर्जी ने 2 घंटे तक किया इंतजार, जूनियर डॉक्टर्स नहीं आए; CM ने PC कर क्या कहा? जानें Kolkata Rape Case : ममता बनर्जी डॉक्टरों से बातीच करने के लिए पहुंची और दो घंटे तक कॉन्फ्रेंस हॉल में इंतजार किया, लेकिन डॉक्टरों का प्रतिनिधिमंडल नहीं पहुंचा

वोट करें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer