माहिरा खान बोलीं’ मैं पठान के साथ हूं’, भड़के पाक सांसद, कहा- मेंटल प्रॉब्लम है

Share This Story

Share This Story

पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस माहिरा खान अपने ही मुल्क में निशाने पर आती रहती है. पाकिस्तान में होने वाले रियलिटी शोज में अक्सर माहिरा खान पर सवाल पूछे जाते हैं. उनकी एक्ट‍िंग पर सवाल उठाए जाते हैं. माह‍िरा भी इस बात पर नाराजगी जाहि‍र कर चुकी हैं.

पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस माहिरा खान अक्सर कंट्रोवर्सी में रहती हैं. एक बार फिर माह‍िरा खान कंट्रोवर्सी में आ गई है. दरअसल महिरा के साथ उनके मुल्क पाकिस्तान के सांसद ने बदसलूकी कर दी है. इसकी वजह है माहिरा खान का शाहरुख खान की तारीफ करना और इमरान खान को सपोर्ट करना.

पठान के साथ हूं- माहिरा

माहिरा खान हाल ही में कराची में हुए एक इवेंट में गई थीं. वहां हुए शो में होस्ट अनवर मसूद ने माह‍िरा खान से पूछा कि कि 2-3 सियासी जमातें चल रही हैं, तो आप किसकी तरफ हैं? इस सवाल को सुनकर माहिरा खान पहले तो खामोश रहीं फिर उन्होंने हंसते हुए कहा कि मैं पठान की तरफ हूं. माहिरा ने जवाब में एक तीर से दो निशाने किए. शाहरुख खान की फिल्म रईस में लीड हीरोईन रहीं माहिरा ने शाहरुख का साथ तो दिया लेकिन इमरान खान का साथ भी दे दिया.

पाकिस्तानी सांसद कह गए ये बात 

माहिरा खान का ये जवाब पाकिस्तानी सांसद डॉक्टर अफनान उल्लाह खान को पसंद नहीं आया. उन्हें माहिरा का इतना कहना इस कद्र बुरा लगा कि वो तहजीब भूल बैठे. उन्होंने ट्वीट किया, ‘माहिरा खान को मेंटल प्रॉब्लम है और अनवर मकसूद अपनी जिंदगी के इस हिस्से में आकर नशे में हैं. इन दोनों ही बेशर्म किरदारों को पब्लिक की दुआएं मिल रही हैं. माहिरा खान पर तो किताब लिखी जा सकती है. अफनान ने कहा कि माहिरा पैसों के लिए भारतीय एक्टर्स की चापलूसी करती है. जिसके बाद लोगों ने सांसद डॉक्टर अफनान को जमकर ट्रोल किया.

कई बार निशाने पर आ चुकी हैं माहिरा

वैसे ये पहला मौका नहीं है जब माह‍िरा खान को उनके ही मुल्क में निशाने पर लिया गया है. पाकिस्तान में होने वाले रियलिटी शोज में अक्सर माहिरा खान पर सवाल पूछे जाते हैं. उनकी एक्ट‍िंग पर सवाल उठाए जाते हैं. माह‍िरा भी इस बात पर नाराजगी जाहि‍र कर चुकी हैं. उनका कहना है कि हर बार बात मुझ पर ही क्यों होती है. आपको जो कहना है मेरे काम पर कहें पर्सनल कमेंट का क्या मतलब है.

Join Channels

Share This Story

The Bombay Tribune Hindi

फॉलो करें हमारे सोशल मीडिया

Recent Post

कोलकाता केस: ममता बनर्जी ने 2 घंटे तक किया इंतजार, जूनियर डॉक्टर्स नहीं आए; CM ने PC कर क्या कहा? जानें Kolkata Rape Case : ममता बनर्जी डॉक्टरों से बातीच करने के लिए पहुंची और दो घंटे तक कॉन्फ्रेंस हॉल में इंतजार किया, लेकिन डॉक्टरों का प्रतिनिधिमंडल नहीं पहुंचा

वोट करें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer