लंबा घूंघट, मुंह छिपाए रहीं; बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने कोर्ट में किया सरेंडर, ‘गदर 2’ की हीरोइन ने क्या कर दिया? जानिए

Share This Story

Share This Story

Ameesha Patel Surrendered in Ranchi Court: बॉलीवुड एक्ट्रेस और फिल्म ‘गदर 2’ की हीरोइन अमीषा पटेल ने शनिवार को रांची सिविल कोर्ट में सरेंडर किया। इस दौरान अमीषा लगातार अपना मुंह दुपट्टे से छिपाए रहीं। अमीषा ने लंबा घूंघट डाल रखा था। वह मीडिया के सवालों पर भी कुछ नहीं बोलीं। जबकि पत्रकार बराबर कहते रहे कि, मुंह खोलिए और कुछ तो बोलिए। अपना पक्ष रखिए। मगर अमीषा पटेल चुप्पी साधे रहीं।

फिलहाल, रांची कोर्ट ने अमीषा पटेल को 10 हजार के बॉन्ड पर जमानत दे दी है और 21 जून के दिन दोबारा पेश होने का आदेश दिया है। यानि अमीषा पटेल को 21 जून को फिर रांची आना होगा और कोर्ट में पेश होना होगा। अगर अमीषा 21 जून को नहीं पहुंचती हैं तो कोर्ट का रुख बदल सकता है और उनकी जमानत कैंसिल की जा सकती है। बतादें कि, इससे पहले जब अमीषा समन भेजे जाने पर कोर्ट में पेश होने नहीं आईं थीं तो कोर्ट ने अमीषा के खिलाफ वारंट जारी कर दिया था। जिसके बाद आज 17 जून को अमीषा ने कोर्ट में सरेंडर किया।

अमीषा पटेल का मामला क्या है?

बताया जाता है कि, पूरा मामला साल 2018 के आसपास का है। जब रांची के रहने वाले अजय कुमार नाम के एक शख्स ने एक्ट्रेस अमीषा पटेल पर ढाई करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप लगाया था और शिकायत दर्ज कराई थी। अजय कुमार ने बताया था कि, एक मुलाकात के दौरान अमीषा पटेल ने फिल्म ‘देसी मैजिक’ बनाने के नाम पर उनसे ढाई करोड़ रुपए लिए थे। लेकिन न तो फिल्म बनी और रीलीज हुई साथ ही उनके पैसे भी उन्हें वापिस नहीं दिए गए। वहीं उन्होंने जब अमीषा से पैसे मांगे तो अमीषा की ओर से उन्हें चेक दिया गया। जो बाउंस हो गया। जिसके बाद अजय ने चेक बाउंस होने और धोखाधड़ी का केस अमीषा पटेल के खिलाफ दर्ज कराया।

‘गदर 2’ को लेकर चर्चा में हैं अमीषा पटेल

इन दिनों फिल्म ‘गदर 2’ को लेकर अमीषा पटेल काफी चर्चा में हैं। ‘गदर 2’ की मुख्य हीरोइन होने चलते अमीषा खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। इस फिल्म में उनका सकीना का किरदार है। अमीषा, तारा सिंह बने सनी देओल की पत्नी के रूप में नजर आएंगी। फिल्म ‘गदर 2’ 11 अगस्त हो रिलीज होगी।

Join Channels

Share This Story

The Bombay Tribune Hindi

फॉलो करें हमारे सोशल मीडिया

Recent Post

वोट करें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer