Sushant Singh Death Anniversary : टेलीविजन से बॉलीवुड तक अपना नाम बनाने वाले सुशांत सिंह राजपूत की है आज तीसरी सालगिरह, जाने क्या अधूरी बातें छोड़ गए यहां

Share This Story

Share This Story

Sushant Singh Rajput Death Anniversary 2023 : आज सुशांत सिंह राजपूत की तीसरी मौत की सालगिरह है। बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता रहें सुशांत सिंह राजपूत का 14 जून, 2020 को निधन हुआ था। वह आज 37 साल के हो जाते। जब उनकी मौत हुई थी तब ये जानकर उनके फैंस को उनके निधन की खबर सुनकर झटका लगा था। प्रशंसकों के साथ बातचीत और साक्षात्कार के दौरान अभिनेता हमेशा एक खुशमिजाज, विनम्र और दयालु व्यक्ति लगते थे। जबकि सिनेमा उनका पेशा था, वह बॉलीवुड सितारों के समुद्र के बीच एक उच्च शिक्षित और अविश्वसनीय रूप से पढ़े-लिखे व्यक्ति थे।

सुशांत की ये ख्वाहिश रह गई अधूरी 
सुशांत सिंह राजपूत और मनोज बाजपेयी ने एक साथ ‘सोनचिड़िया’ मूवी में काम किया था। इस मूवी के दौरान मनोज बाजपेयी मटन बिरयानी बनाते थे, जो सुशांत को बहुत पसंद थी। लॉकडाउन के दौरान जब मनोज बाजपेयी उत्तराखंड में थे। तब सुशांत ने एक बार उन्हें कॉल किया था। इस दौरान सुशांत ने कहा कि वो उनके हाथ की बिरयानी खाना चाहते हैं। जिस पर मनोज बाजपाई ने जवाब देते हुए कहा था कि वो उत्तराखंड से आने के बाद उन्हें जरुर बिरयानी खिलाएंगे। लेकिन वो उनकी इस ख्वाहिश को कभी पूरा नहीं कर सके और इसी बीच सुशांत सिंह राजपूत की मौत हो गई थी।

 

गिटार से लेकर स्पेश तक के थे सपने
इसके साथ ही सुशांत किसानी करना चाहते थे, साथ ही वो अपने 50 पंसदीदा गानों की गिटार वाली धुन सिखना चाहते थे। इसके साथ ही एक्टर ने अपनी वियश लिस्ट में लिखा था कि उनका मन था कि वो कोई किताब लिखें।

कम उम्र में हासिल की थीं उपलब्धियां
सुशांत सिंह राजपूत बॉलीवुड के उन सितारों में शुमार हैं, जिन्होंने बेहद कम उम्र में ही तमाम उपलब्धियां हासिल कीं। साथ ही, कई जबर्दस्त फिल्में भी दीं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की। सबसे खास बात यह थी कि सुशांत खुद को खुद को किसी भी किरदार में ढालने के लिए काफी मेहनत करते थे और इसके लिए किसी भी हद तक गुजर जाते थे। यही वजह रही कि काए पो छे से एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले सुशांत अपनी पहली ही मूवी से फिल्म मेकर्स की पसंद बन गए थे।

रिया चक्रवर्ती को जेल
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनकी गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती पर भी कई गंभीर आरोप लगे. सुशांत कि पिता के बयान पर बिहार पुलिस ने रिया चक्रवर्ती, उनके परिवार के सदस्यों और सुशांत के आवास पर काम करने वाले सर्वेंट्स के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया। आखिरकार, सीबीआई ने हत्या के मामले को अपने हाथ में और चक्रवर्ती सहित कई लोगों के बयान दर्ज किए। एम्स की रिपोर्ट के बाद से सीबीआई इस केस में कुछ खास आगे नहीं बढ़ पाई है. वहीं, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने रिया चक्रवर्ती के फोन से मिले चैट के आधार पर एक्ट्रेस और उनके भाई के खिलाफ केस दर्ज किया. कई रातें दोनों को जेल में बितानी पड़ी थी।

2021 में फिर उठा मामला
साल 2021 में सुशांत सिंह राजपूत का मामला एक बार फिर सुर्खियों में उस समय आया, जब सुप्रीम कोर्ट में सीबीआई जांच को लेकर एक जनहित याचिका दायर की गई। याचिकाकर्ता ने याचिका में सीबीआई को राजपूत मामले में उनकी जांच की स्थिति प्रदान करने के लिए कहा था। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर विचार नहीं किया और आवेदक को जनहित याचिका में अपनी प्रार्थनाओं के संबंध में उच्च न्यायालय जाने के लिए कहा।

Join Channels

Share This Story

The Bombay Tribune Hindi

फॉलो करें हमारे सोशल मीडिया

Recent Post

वोट करें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer