Relationship Tips: शादी की पहली रात को फिजिकल रिलेशन बनाना क्यों होता है जरूरी ?

Share This Story

Share This Story

आमतौर पर लोग फर्स्ट नाइट को केवल फिजिकल रिलेशन की तौर पर ही जोड़कर देखते हैं, अगर आप भी ऐसी सोच रखते हैं तो अर्लट हो जाएं.

Relationship Tips: शादी चाहे लव हो या अरेंज, फर्स्ट नाइट की एक्साइमेंट हर किसी को होती है। अपनी नई जिंदगी की शुरुआत को अब हर कोई यादगार तो बनाना चाहेगा ही। लेकिन आमतौर पर लोग फर्स्ट नाइट (First Night After Marriage) को केवल फिजिकल रिलेशन की तौर पर ही जोड़कर देखते हैं, अगर आप भी ऐसी सोच रखते हैं तो अर्लट हो जाएं क्योंकि इसके अलावा भी कई ऐसी बेहद जरूरी चीजें होती हैं, तो चलिए जानते हैं इस बारे में एक्सपर्टस क्या कहते हैं-

एक दूसरे को अच्छी तरह समझे

एक्सपर्टस ने बताया कि शादी के बाद पहली रात के लिए कपल्स काफी ज्यादा एक्साइटेट होते है। ये रात सबसे ज्यादा जरूरी है कि कपल्स एक-दूसरे को अच्छी तरह से जान-पहचान लें। ये जरूरी नहीं की आप पहली नाइट को फिजिकल रिलेशन (Physical Relationship) में आ जाएं। सबसे पहले एक-दूसरे की पसंद और आदतों के बारे में जानें। सेक्स के अलावा भी बहुत सारे टॉपिक्स होते हैं इसलिए आप ये समय एक दूसरे को समझने में बिताएं।

सिर्फ फिजिकल रिलेशन के बारे में ना सोचे

शादी के बाद अगर आप सिर्फ फिजिकल रिलेशन के बारे में सोच रहे हैं तो ये अपने दिमाग से निकाल दें क्योंकि सारी रस्मों और रिवाजों के चलते कपल्स काफी ज्यादा थक जाते है। इसलिए अगर आपका पार्टनर सेक्स के लिए रेडी नहीं है तो एक दूसरे को फोर्स ना करें। इस समय एक दूसरें को जितना जान पाओगे वो बेहतर रहेगा।

एक दूसरे को दें गिफ्ट 

शादी के बाद पहली रात को किसी भी चीज में जल्दबाजी ना करें। माहौल को रोमंटिक बनाएं और एक दूसरे को गिफ्ट दें। इन पलों को यादगार बनाने के लिए एक दूसरे की पंसद की चीजें करें। अगर आप बात करने में हिचकिचा रहे हैं तो लिखकर भी आप अपनी बातों को एक्प्रेस कर सकते हैं।

Join Channels

Share This Story

The Bombay Tribune Hindi

फॉलो करें हमारे सोशल मीडिया

Recent Post

वोट करें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer