मुख्तार अब्बास नकवी बोले- अपने खानदान के पतन से अवसाद में हैं राहुल गांधी

Share This Story

Share This Story

रामपुर: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता पूर्व केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए रविवार को कहा कि वह अपने खानदान के सियासी पतन से अवसाद में हैं और वह मानते हैं कि प्रजातंत्र ‘परिवार तंत्र’ का ही गुलाम रहना चाहिये.

नकवी ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने दुनिया के सबसे ताकतवर देशों के संगठन ‘जी—20′ की अध्यक्षता कर रहे भारत की संसद को विदेशी सरजमीन पर अपमानित किया है. नकवी ने कहा कि उन्हें पूरे देश से बिना शर्त माफी मांगनी चाहिये. राहुल पर अवसादग्रस्त होने का आरोप लगाते हुए नकवी ने कहा, ‘‘आज डायनेस्टी (वंश) के डिमोलिश (खत्म) होने से उनमें (राहुल) डिप्रेशन (अवसाद) आ गया है. जो पतन हो रहा है, वह उसी से परेशान हैं. उनका मानना है कि प्रजातंत्र परिवार तंत्र का ही गुलाम रहना चाहिए.’’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘राहुल विपक्ष का चौधरी बनने की कोशिश में सारी मर्यादा भूल गए हैं. यह भी समझ में नहीं आ रहा है कि 2024 हो या उसके बाद आने वाले दिन हों, देश की तकदीर और तस्वीर अब यह परिवार तंत्र नहीं बल्कि प्रजातंत्र ही तय करेगा.’

राहुल पर सीनाजोरी का आरोप लगाते हुए नकवी ने कहा, ‘‘कांग्रेस नेता राहुल गांधी विदेश जाकर दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत को और भारतीय संसद को अपमानित करते हैं, उसके खिलाफ दुष्प्रचार करने का काम करते हैं. उसके बाद सीनाजोरी करते हुए कहते हैं कि हमने जो कहा, वह सही कहा. जब तक यह सामंती गुरूर रहेगा, तब तक उनका यही हाल रहेगा. गौरतलब है कि राहुल गांधी ने हाल ही में कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में अपने एक व्याख्यान में कहा था कि भारत में लोकतंत्र खतरे में है. विपक्षी नेताओं पर मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं. ऐसे मामलों में मुकदमा पंजीकृत किए गए हैं जो बनते ही नहीं हैं. मीडिया और न्यायपालिका पर कब्जा हो गया है. दलित और अल्पसंख्यकों तथा आदिवासियों पर हमले किए जा रहे हैं. सोर्स- भाषा

Join Channels

Share This Story

The Bombay Tribune Hindi

फॉलो करें हमारे सोशल मीडिया

Recent Post

कोलकाता केस: ममता बनर्जी ने 2 घंटे तक किया इंतजार, जूनियर डॉक्टर्स नहीं आए; CM ने PC कर क्या कहा? जानें Kolkata Rape Case : ममता बनर्जी डॉक्टरों से बातीच करने के लिए पहुंची और दो घंटे तक कॉन्फ्रेंस हॉल में इंतजार किया, लेकिन डॉक्टरों का प्रतिनिधिमंडल नहीं पहुंचा

वोट करें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer