Punjab Rail Roko Andolan: पंजाब में रेल रोको आंदोलन का तीसरा दिन, 44 ट्रेनें रद्द, 20 के रूट बदले गए

Share This Story

Share This Story

चंडीगढ़: पंजाब में रेल हड़ताल का आज तीसरा और आखिरी दिन है. किसान अपनी मांगों के समर्थन में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी क्रम में अमृतसर, जालंधर छावनी और तरनतारन समेत 12 जगहों पर रेलवे ट्रैक पर धरना दे रहे हैं. आंदोलन ने रेलवे विभाग और ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ा दी है.

रद्द की गईं ट्रेनें, बदले गए रूट: पंजाब के विभिन्न जिलों में किसान रेल के पटरियों पर बैठ गए हैं. इसे देखते हुए रेलवे की ओर से सुरक्षा को लेकर रोडमैप तैयार किया गया है. इसके तहत कई ट्रेनें रद्द कर दीं और कई के रूट बदल दिए गए. इस आंदोलन के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

आंदोलन के कारण हरियाणा, पंजाब और दिल्ली के बीच चलने वाली कई अन्य ट्रेनें भी प्रभावित हुई हैं, जिनकी सूची रेलवे ने जारी की है. रेलवे की ओर से जारी सूची के मुताबिक 44 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. 20 ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं और 20 से ज्यादा ट्रेनों के रूट छोटे कर दिए गए हैं, जिससे न सिर्फ पंजाब बल्कि हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड समेत कई राज्यों के यात्रियों को परेशानी हुई है.

इन जिलों में ट्रैक जाम: आपको बता दें कि पंजाब में ट्रैक जाम करने के लिए दूसरे राज्यों से किसान आए हैं. पंजाब में मुख्य रूप से मोगा जिला, होशियारपुर, गुरदासपुर के बटाला, जालंधर कैंट, तरनतारन, सुनाम, नाभा, बस्ती में किसान पटरियों पर बैठ है. इसके अलावा फिरोजपुर के टैंकवाली और मल्लांवाला, बठिंडा के रामपुरा और अमृतसर के देवीदासपुरा में भी रेलवे पटरियों पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.

Join Channels

Share This Story

The Bombay Tribune Hindi

फॉलो करें हमारे सोशल मीडिया

Recent Post

वोट करें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer