Face Steaming : भाप लेने से चेहरे पर क्या हो सकते फायदे है? जानते है इसके बारे में

Share This Story

Share This Story

Face Steaming : लड़कियां हमेशा ही अपने चेहरे की केयर को लेकर ज्यादा ध्यान देती है और हर कोशिश करती है की उनके चेहरे की त्वचा स्वस्थ और ग्लो करें। इसलिए वह अपने चेहरे पर तरह-तरह के Face Pack लगाती रहती है। लेकिन क्या सच में भाप लेने के फायदे होते हैं। आज हम आपके इसी सवाल का जवाब देने जा रहे हैं। स्टीम लेना चेहरे के लिए फायदेमंद तो होता ही है, लेकिन अगर कुछ चीजों को गर्म पानी में मिला लिया जाए तो आपको ज्यादा फायदा मिलता है। स्टीम लेते वक्त कुछ लोग गर्म पानी में नीम, नींबू जैसे चीजें मिलाते हैं। इसके पीछे स्किन से जुड़े फायदे छिपे हैं। फेस स्टीम से जुड़े कुछ खास टिप्स हम आपके लिए लेकर आए हैं। तो आइए जानते हैं इन टिप्स के बारे में हैं।

स्किन हाइड्रेशन
कई बार हमारी स्किन में हाइड्रेशन की कमी होती है। डिहाइड्रेशन के कारण त्वचा रूखी हो जाती है। स्किन की कैपेसिटी बढ़ाने के लिए फेस स्टीमिंग करनी चाहिए। इससे चेहरे का हाइड्रेशन बना रहता है और आपका फेस ग्लो करता है।

जवां स्किन के लिए
स्टीम लेने से चेहरे पर कोलेजन और अलास्टिन का प्रोडक्शन बढ़ने लगता है। जिससे हमारा फेस यंग और ग्लोइंग होता है। स्किन केयर एक्सपर्ट्स भी हफ्ते में बार स्टीम लेने की सलाह देते हैं।

ब्लड सर्कुलेशन
आप अपनी स्किन की काफी केयर करते होंगे, लेकिन उसके बाद भी आपका फेस डल और डिहाइड्रेटेड नजर आता है, ऐसे में फेस स्टीमिंग आपके लिए फायदेमंद हो सकती है। ये स्किन ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करने में मददगार होता है।

क्लींजिंग
जो लोग रोज फेस पर स्टीम लेते हैं, उनके स्किन के पोर्स खुल जाते हैं। जिससे गंदगी और डेड स्किन बाहर निकल जाते हैं। जिन लोगों के ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स से परेशान हैं तो उनके लिए भाप लेना रामबाण की तरह है। इससे चेहरे की क्लींजिंग हो जाती है।

 

Join Channels

Share This Story

The Bombay Tribune Hindi

फॉलो करें हमारे सोशल मीडिया

Recent Post

वोट करें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer