लगातार 15 फ्लॉप फिल्में देने के बाद, बॉलीवुड एक्टर को अब साउथ से उम्मीद, तेलुगू सिनेमा में करेंगे डेब्यू

Share This Story

Share This Story

Emraan Hashmi Debut South Industry: बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी ने अपने करियर की शुरुआत साल 2003 में विक्रम भट्ट की थ्रिलर फिल्म फुटपाथ से की थी। पहली फिल्म पर्दे पर फ्लॉप रही, लेकिन उनकी दूसरी फिल्म ने उन्हें एक अलग ही पहचान दिलाई, जिसका नाम था मर्डर। इस मूवी से एक्टर रातों-रात स्टार बन गए थे। अब एक्टर को लेकर खबर है कि वह साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाले है।

फिल्म ‘ओजी’ से साउथ में डेब्यू करेंगे  इमरान हाशमी (Emraan Hashmi will debut in South with the film ‘Ozie’)

डायरेक्टर सुजीत ने जब से अपनी गैंगस्टर ड्रामा फिल्म ‘ओजी’ की घोषणा की है, तब से फिल्म दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। इस बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘ओजी’ में पावर स्टार कल्याण लीड रोल में हैं। इसी बीच फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। कहा जा रहा है इस फिल्म में इमरान हाशमी भी लीड रोल अदा करते नजर आएंगे।

हैदराबाद में हो रही है शूटिंग (Shooting is happening in Hyderabad)

इन दिनों ओजी की शूटिंग हैदराबाद में हो रही है। इससे पहले फिल्म के कुछ अहम सीन्स मुंबई में शूट हो चुके हैं। तेलुगु इंडस्ट्री में अपने डेब्यू को लेकर इमरान ने कहा, “मैं फिल्म ओजी से साउथ इंडस्ट्री में अपने डेब्यू को लेकर काफी उत्साहित हूं। फिल्म की कहानी काफी अच्छी है। साथ ही इसमें मुझे एक चुनौतीपूर्ण किरदार करने का मौका मिल रहा है। मैं पवन कल्याण, सुजीत सर और फिल्म की टीम के साथ काम करने को लेकर काफी खुश हूं। मुझे पूरा यकीन है कि हम इस फिल्म से दर्शकों को एक शानदार सिनेमेटिक अनुभव देने का पूरा प्रयास करेंगे।”

इमरान हाशमी के साथ श्रेया रेड्डी आएगी नजर (Shreya Reddy will be seen opposite Emraan Hashmi)

मेकर्स ने हाल ही में फिल्म की लीड एक्ट्रेस श्रेया रेड्डी को लेकर ऐलान किया था। इस फिल्म में वह एक महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगी। फ़िल्म में थमन एस ने म्यूजिक दिया है, जबकि इसका निर्माण डिवीवी दनया ने किया है। वहीं इसका लेखन और निर्देशन सुजीत ने डिवीवी एंटरटेनमेंट्स के बैनर तले किया है। इस फिल्म में अनुभवी एक्टर प्रकाश राज भी प्रमुख किरदार में नजर आएंगे।

Join Channels

Share This Story

The Bombay Tribune Hindi

फॉलो करें हमारे सोशल मीडिया

Recent Post

कोलकाता केस: ममता बनर्जी ने 2 घंटे तक किया इंतजार, जूनियर डॉक्टर्स नहीं आए; CM ने PC कर क्या कहा? जानें Kolkata Rape Case : ममता बनर्जी डॉक्टरों से बातीच करने के लिए पहुंची और दो घंटे तक कॉन्फ्रेंस हॉल में इंतजार किया, लेकिन डॉक्टरों का प्रतिनिधिमंडल नहीं पहुंचा

वोट करें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer