Thar के ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी!, Mahindra ने जोड़े दो नए कलर ऑप्शन

Share This Story

Share This Story

भारत में सफेद रंग की लोकप्रियता को देखते हुए महिंद्रा ने थार में एवरेस्ट व्हाइट कलर ऑप्शन को जोड़ा है. इस ऑफ-रोडिंग SUV में व्हील आर्च ब्लैक विंग मिरर ब्लैक रूफ पर ब्लैक बंपर और प्लास्टिक क्लैडिंग की सुविधा पेश की है.

महिंद्रा थार 4×4 लेने वालों के लिए खुशखबरी है.  कंपनी ने इस एसयूवी गाड़ी में दो नए कलर ऑप्शन और जोड़ दिए हैं, जिसके बाद ये गाड़ी और भी शानदार दिखने लगी है.  कंपनी ने जिन दो कलर को जोड़ा है उसका नाम ‘एवरेस्ट व्हाइट’ और ‘ब्लेजिंग ब्रॉन्ज’ है.

थार में दो नए पेंट स्कीम को शामिल 

भारत में सफेद रंग की लोकप्रियता को देखते हुए महिंद्रा ने थार में एवरेस्ट व्हाइट कलर ऑप्शन को जोड़ा है.  इस ऑफ-रोडिंग SUV में व्हील आर्च, ब्लैक विंग मिरर, ब्लैक रूफ पर ब्लैक बंपर और प्लास्टिक क्लैडिंग की सुविधा दी गई है.  महिंद्रा थार में दो नए पेंट स्कीम को शामिल करने के अलावा कोई अन्य बदलाव नहीं किया गया है.

जानें कीमतें और कलर ऑप्शन

ऑफ-रोड एसयूवी को कुल 6 कलर ऑप्शन में पेश किया गया है,  जिसमें नेपोली ब्लैक, रेड रेज, गैलेक्सी ग्रे, एक्वामरीन, एवरेस्ट व्हाइट और ब्लेजिंग ब्रॉन्ज शामिल हैं. वहीं बात कि जाए थार की कीमत की तो  9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती हैं और 16 लाख 50 हजार एक्स-शोरूम के करीब तक जाती है. हाल ही में महिंद्रा थार की कीमतों में 50 हजार रुपये का इजाफा हुआ था.

जानें  इंजन के बारे में

इंजन की बात करें तो Mahindra Thar एसयूवी में सबसे अधिक मांग वाली कार है.  इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 226mm है. इसमें इंजन 2.0 लीटर पेट्रोल, 2.2 लीटर डीजल मिलता है.  वहीं इसमें आपको दो एयरबैग दिया गया है.

Join Channels

Share This Story

The Bombay Tribune Hindi

फॉलो करें हमारे सोशल मीडिया

Recent Post

वोट करें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer