Chaitra Navratri 2023: नवरात्रि में भूलकर भी ना करें ये 5 गलतियां, वरना हो सकता है आर्थिक नुकसान

Share This Story

Share This Story

अगर आपने नवरात्रि में अपने घर पर कलश स्थापना की है और अखंड ज्योति जलाई है तो कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है.

Chaitra Navratri 2023: हर साल 4 बार नवरात्रि का त्योहार मनाया जाता है. जिसमें दो चैत्र और शारदीय नवरात्रि है और दो गुप्त नवरात्रि होती है. हिंदू पंचाग के अनुसार, चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को चैत्र नवरात्रि का त्योहार मनाया जाता है. इस साल  चैत्र नवरात्रि की शुरूआत 22 मार्च (Chaitra Navratri Date) से हो रही है और समापन 30 मार्च को होगा. लेकिन इस दौरान कई चीजों का ख्याल रखना चाहिए, आइए जानते हैं-

1. घर को खाली ना छोड़े

अगर आपने नवरात्रि में अपने घर पर कलश स्थापना की है और अखंड ज्योति जलाई है तो कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है. ऐसे में घर को को खाली छोड़कर ना जाएं.अगर माता की चौकी रखी हुई है तो उसे भी अकेला ना छोड़ें कोई ना कोई उसके पास जरुर रहें.

2. नाखून या बाल ना कटाएं

नवरात्रि के दौरान नाखून और बाल काटना अशुभ माना जाता है. नवरात्रि में नौ दिन का व्रत रखने वालों को तो बिल्कुल भी ये काम नहीं करना चाहिए. साथ ही लोगों को  दाढ़ी-मूंछ भी नहीं कटवाने चाहिए. ना ही नवरात्रि के दिनों में बच्चों का मुंडन संस्कार करवाना चाहिए.

3. नॉन वेज खाने से परहेज करें

नवरात्रि के दौरान मांसाहारी खाना खाने से बचना चाहिए. साथ ही नवरात्रि में लहसुन, प्याज और शराब का सेवन भी नहीं करना चाहिए. नवरात्रि का त्योहार बेहद पवित्र माना जाता है, इसलिए इसकी शुद्धता और पवित्रता को बनाए रखने पर विशेष ध्यान देना जरूरी होता है.

4. चमड़े की चीजों का इस्तेमाल ना करें

नवरात्रि के दौरान व्रत रखने वाले लोगों को चमड़े से बने चीजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. चमड़े के बने बेल्ट और जूते से भी बचना चाहिए. इन नौ दिनों में गंदे कपड़े पहनना भी अशुभ माना जाता है. इसलिए हर रोज सुबह नहाकर साफ कपड़े पहने.

5. ये लोग ना रखें व्रत

नवरात्रि के नौ दिनों के दौरान गर्भवती महिलाओं को व्रत नहीं रखना चाहिए., इसके साथ ही बीमार लोग और डायबिटीज के मरीजों को भी व्रत नहीं रखना चाहिए. क्योंकि ऐसा करने से शरीर में कमजोरी आ जाती है और   गर्भवती महिलाओं को जरूरी पोषक तत्वों नहीं मिल पाता.

Join Channels

Share This Story

The Bombay Tribune Hindi

फॉलो करें हमारे सोशल मीडिया

Recent Post

वोट करें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer