आसियान के मंच पर PM ने किया भारत की एक्ट-ईस्ट नीति और G-20 का जिक्र, यहां पढ़िए SUMMIT की बड़ी बातें

Share This Story

Share This Story

PM Modi At ASEAN Summit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आसियान -भारत शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए आज सुबह-सुबह इंडोनेशिया के जकार्ता पहुंचे हैं। समिट के संबोधन में में पीएम ने कहा -आसियान में सभी देशों की आवाज सुनी जाती है और हम पूरी दुनिया में ग्लोबल साऊथ की आवाज उठाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

आसियान भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी का केंद्रीय स्तंभ- PM मोदी

पीएम ने समिट के संबोधन को आगे बढ़ाते हुए कहा कि- हमारी साझेदारी चौथे दशक में प्रवेश कर रही है। आसियान समिट के लिए मैं इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो को बधाई देता हूं। पीएम ने कहा- आसियान भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी का केंद्रीय स्तंभ है। भारत की इंडो-पैसिफिक पहल में भी आसियान क्षेत्र का प्रमुख स्थान है। वैश्विक अनिश्चितताओं के माहौल में भी हर क्षेत्र में हमारे आपसी सहयोग में लगातार प्रगति हो रही है।

भारत की G-20 अध्यक्षता का भी किया जिक्र

पीएम ने ‘वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर’ को लेकर कहा कि यही हमारा मंत्र है, यही भारत की G-20 अध्यक्षता की थीम भी है। भारत और आसियान के बीच लगातार सहयोग भी बढ़ रहा है। 21वीं सदी एशिया की सदी है. मुझे विश्वास है कि आज हमारी बातचीत से भारत और आसियान क्षेत्र के भावी भविष्य को और सुदृढ़ बनाने के लिए नए संकल्प लिए जाएंगे। इंडोनेशिया के जकार्ता में 20वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आसियान के अन्य नेताओं के साथ तस्वीर भी खिंचाई है।

PM मोदी ने तिमोर-लेस्ते में भारतीय दूतावास स्थापित करने की घोषणा

मोदी-मोदी और भारत माता के जयकारों से गूंजा जकार्ता

जकार्ता में पीएम मोदी के स्वागत के लिए प्रवासी भारतीय पूरे जोश में दिखाई दिए। जकार्ता हवाई अड्डे पर पीएम मोगी के पहुंचते ही प्रवासी भारतीयों ने मोदी-मोदी और भारत माता के जयकारें लगाने शुरु कर दिए। पीएम मोदी के स्वागत के लिए सिर्फ बड़े ही नहीं बल्कि, बूढ़े-बच्चे सभी एयरपोर्ट पर नजर आए। पारंपरिक वेशभूषा में पहुंचे लोग शान से तिरंगा लहराते नजर आएं। पीएम मोदी ने भी प्रवासी भारतीयों से मुलाकात की और हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया। स्वागत में लोगों का कहना है कि पीएम मोदी के इंडोनेशिया आने से बहुत खुशी मिली है। हम उनका स्वागत करने आए हैं।

Join Channels

Share This Story

The Bombay Tribune Hindi

फॉलो करें हमारे सोशल मीडिया

Recent Post

कोलकाता केस: ममता बनर्जी ने 2 घंटे तक किया इंतजार, जूनियर डॉक्टर्स नहीं आए; CM ने PC कर क्या कहा? जानें Kolkata Rape Case : ममता बनर्जी डॉक्टरों से बातीच करने के लिए पहुंची और दो घंटे तक कॉन्फ्रेंस हॉल में इंतजार किया, लेकिन डॉक्टरों का प्रतिनिधिमंडल नहीं पहुंचा

वोट करें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer